सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग में छाए बहादुरगढ़ के तैराक, दो स्वर्ण सहित पांच पदक झटके
झज्जर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ के एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक अकादमी के तैराकों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक हासिल किए हैं। एकेडमी के तैराकों की नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र और एकेडमी का नाम रोशन किया है। अकादमी के निदेशक और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप 11 से 14 अक्टूबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के ब्वायज अंडर 17 ग्रुप में शुभम ने 2 मिनट 3 सेकंड और 44 माईक्रो सेकंड के समय के साथ 200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं 800 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर और 400 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया है। गर्ल्स अंडर 19 कैटगरी में प्रियांशी ने 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक में गोल्ड और 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। विजेता तैराकों को हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ के तैराक लगातार हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। यहाँ के कई तैराक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तैराकी में हरियाणा का भविष्य उज्ज्वल है। हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह तैराकों को बेहतर सुविधाए और तकनीकि दक्षता दिलाने के लिए लगातार तैराकी संघ को प्रोत्साहित करते रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज