हरियाणा के हजारों विद्यार्थी छात्रवृत्ति के इंतजार में
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में हजारों विद्यार्थी छात्रवृत्ति के इंतजार में हैं। विधानसभा में छात्रवृत्ति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक कितने छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि मिल चुकी है और कितने छात्र अभी भी भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। यह सवाल नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद की ओर से उठाया गया था।
स्कूल शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने लिखित जवाब में राज्य और जिला स्तर का पूरा ब्योरा सदन के पटल पर रखा। विधायक ने सरकार से पूछा था कि वर्ष 2025-26 में नवंबर 2025 तक राज्य के कितने सरकारी स्कूलों के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। कितने छात्र ऐसे हैं जिन्हें अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली।
खासतौर पर नूंह जिले में स्थिति क्या है और स्कूल-वार कितने छात्रों की छात्रवृत्ति लंबित है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य में प्राथमिक से लेकर 12वीं कक्षा तक अलग-अलग योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में छात्रों को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है। हालांकि, तकनीकी और दस्तावेजी कारणों से कुछ मामलों में भुगतान अब भी लंबित है।
आंकड़ों के मुताबिक, कक्षा 9वीं से 12वीं तक अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को नकद पुरस्कार योजना के तहत 2.63 लाख से ज्यादा छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई, जबकि करीब 12 हजार छात्र अभी भी भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग (बीसीए-ए व बीसी-बी) के लिए मासिक प्रोत्साहन योजना में 1.40 लाख से अधिक छात्रों को राशि दी गई, लेकिन 11 हजार से ज्यादा छात्रों की छात्रवृत्ति लंबित है। बीपीएल वर्ग के छात्रों में भी हजारों मामलों में भुगतान बाकी बताया गया।
कक्षा एक से आठवीं तक पढऩे वाले छात्रों के लिए भी सरकार ने बड़ा ब्योरा दिया है। सरकार ने अपने जवाब में छात्रवृत्ति में देरी के पीछे कई कारण गिनवाए हैं। ढांडा ने कहा कि छात्रों का आधार या बैंक खाता विवरण अधूरा होना, पोर्टल पर डेटा अपलोड में तकनीकी दिक्कत तथा स्कूल स्तर पर दस्तावेजों की पुष्टि में देरी की वजह से छात्रवृत्ति लटकती है। मंत्री ने कहा कि जैसे ही औपचारिकताएं पूरी होंगी, लंबित छात्रवृत्तियां जारी कर दी जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा