पलवल: हरियाणा प्रदेश खेलों का बन गया हब : मंत्री कृष्ण लाल पंवार

 
पलवल: हरियाणा प्रदेश खेलों का बन गया हब : मंत्री कृष्ण लाल पंवार


पलवल: हरियाणा प्रदेश खेलों का बन गया हब : मंत्री कृष्ण लाल पंवार


पलवल, 6 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को गांव बंचारी के चौधरी चरण सिंह भवन में आयोजित हरियाणा राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों का हब बन गया है। हरियाणा खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों का पूरा मान सम्मान कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के साथ इनाम स्वरूप करोड़ों रुपए की धनराशि प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गांव के खिलाड़ियों में खूब प्रतिभा छुपी हुई होती है जिन्हें कुश्ती और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं करवा कर उन्हें निखारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव बंचारी में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की थी। इस सिंथेटिक ट्रैक को बनवाने का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सरपंच सहित ग्रामीणों की मांग पर गांव में खेत खलियान को जाने वाले पांच रास्तों को पक्का करवाने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ-साथ सामुदायिक केंद्र के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विकास एवं पंचायत व मंत्री कृष्ण लाल पंवार का पगड़ी बांधकर तथा फूल मालाएं पहनाकर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, नसीब सिंह, दलबीर सिंह, सरपंच सीताराम, 52 पंच के प्राधन अरुण जैलदार और नंबरदार नारायण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग