हरियाणा में क्षेत्र अनुसार होगी प्रसिद्ध खेलों की ट्रेनिंग

 


बनाए जाएंगे स्पेशलाइज्ड हाई पावर परफोरमेंस सेंटर

गांवों में भी खेलों के अनुसार बनेंगी स्पोट्र्स नर्सरियां

चंडीगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में क्षेत्रों के हिसाब से खेलों को प्रमोट किया जाएगा। जिस क्षेत्र में जो खेल प्रचलित होगा, वहां पर उसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में खेल मंत्री की हैसियत से अधिकारियों के साथ बैठक की उन्हें पॉलिसी तैयार करने के निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र अनुसार लोकप्रिय खेलों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्पेशलाइज्ड हाई पावर परफोरमेंस सेंटर खोलने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन केंद्रों में केवल एक ही खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि युवा अपनी-अपनी रूचि के अनुसार उस खेल में पारंगत हो सकें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में लोकप्रिय खेलों व मांग के अनुसार स्पोट्र्स नर्सरियां भी बनाई जाएं, ताकि बच्चों की बुनियाद बचपन से ही मजबूत बन सके। उन्होंने कहा कि खेल विभाग और पंचायत विभाग गांवों में खेलों के लिए विकसित आधारभूत ढांचे की भी मैपिंग की जाए, ताकि जरूरत के अनुसार हर क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा सके।

पदक विजेता खिलाड़ी दें प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पदक विजेता खिलाड़ी, जो आउटस्टैंडिंग स्पोट्र्सपर्सन पॉलिसी (ओएसपी) के तहत नौकरी प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें भी प्रोत्साहित किया जाए कि वे अपने-अपने खेलों में युवाओं को प्रतिभावान बनाने के लिए स्पोट्र्स नर्सरियों का संचालन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खेल विभाग द्वारा स्पोट्र्सपर्सन की सूची तैयार की जाए, जिनमें लोकप्रिय तथा छोटे स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि कई बार छोटे स्तर पर खेलने वाले खिलाडिय़ों को बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिल पाता, इसलिए सरकार ऐसे खिलाडिय़ों को भी आगे बढऩे का पूरा मौका देगी, ताकि कोई भी हुनरमंद खिलाड़ी पीछे न रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील