सोनीपत : रोडवेज चालक राजबीर का सोनीपत में अंतिम संस्कार आज

 


-गिरफ्तार तीनों आरोपित आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे

- सरकार 15 लाख का मुआवजा व नौकरी देने पर राजी

सोनीपत, 16 नवंबर (हि.स.)। अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या के मामले में सरकार के रोडवेज कर्मचारियों की मांगें मानने के चालक राजबीर का शव धरना स्थल से उठाकर सोनीपत लाया गया, जहां गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सरकार मृतक के परिजन को 15 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देने के लिए तैयार हो गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।

दरअसल, अंबाला में बस स्टैंड की पार्किंग कोें लेकर ड्यूटी पर तैनात चालक राजबीर की सोमवार को कुछ लोगों ने पीटकर हत्या दी थी। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने शव रख कर तीन दिन धरना दिया और हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को चक्का जाम किया था। रोडवेज कर्मचारियों की मांग थी कि आरोपितों को तुरंत गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये का मुआवजा, शहीदी का दर्जा और ग्रुप-सी में नौकरी की मांग थी। मांगों को लेकर बुधवार शाम को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हुई तीन राउंड की बातचीत में 15 लाख मुआवजा, ग्रुप-सी में मैकेनिकल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहीदी का दर्जा देने पर सहमति हुई है। सरकार ने सकारात्मक पहल की और मामले को गंभीरता से लेते हुए मांगें मान लीं। इसके बाद परिजनों ने अंबाला छावनी बस स्टैंड से शव को उठा लिया। जवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले थे। राजवीर का शव परिजन सोनीपत ले गए और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

इस मामले में मुख्य तीनों आरोपितों मनीष, जतिन और धीरज को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र //सुनील/सुनील /सुनील