हरियाणा में सड़क हादसों पर नजर रखेगा 'संजय'

 


- मुख्य सचिव ने लोकेशन इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

- उपायुक्त हर माह सड़क सुरक्षा संगठनों के साथ करेंगे मासिक बैठक

चंडीगढ़,18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिले में उपायुक्त हर माह सड़क सुरक्षा संगठनों के साथ मासिक बैठकें आयोजित करेंगे। इसके अलावा लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।

मुख्य सचिव गुरुवार को भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान, मद्रास के सड़क सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र द्वारा विकसित ‘संजय’ के नामक लोकेशन इंटेलिजेंस प्लेटफार्म लॉन्च कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाभारत के धृतराष्ट्र के संजय के वृतांत की तरह लोग अपने दिमाग में इस ऐप को सदैव याद रखेंगे ओर इससे सड़क दुर्घटनाओं में अवश्य ही कमी आएगी। इसके अलावा डाटा एकत्र करने में भी ‘संजय’ एप की मदद ली जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह ऐप टूल सड़क-स्वामित्व वाली एजेंसियों, कानून प्रवर्तन, आपातकालीन सेवा प्रदाताओं और अन्य सड़क सुरक्षा हितधारकों के लिए काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी इस टूल की मदद से हाई फ्रीक्वेंसी एक्सीडेंट जोन से सम्बन्धित डेटा जुटाकर योजना लक्षित हस्तक्षेप अमल में लाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में हुई कुल मौतों में 83.4 प्रतिशत हिस्सा 18 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के कामकाजी लोगों का है जिससे परिवार और समाज पर बड़े पैमाने पर भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है। हरियाणा के सात जिलों में वर्ष 2022 के दौरान दुर्घटनाएं अधिक हुई जिन पर विशेष रूप से फोकस रखा जाएगा। इसके अलावा हाई स्पीड, लापरवाही से ड्राइविंग करना, खतरनाक ओवरटेकिंग, लेन चेंजिंग, ड्रंक एन्ड ड्राइविंग के प्रति भी विशेष रूप से जागरूक एवं सचेत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव/प्रभात