फसल मुआवजे पर आमने-सामने हुए हुड्डा और राजस्व मंत्री
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शून्यकाल में चर्चा के दौरान फसल मुआवजे को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजस्व मंत्री विपुल गोयल आमने-सामने हो गए। दरअसल, शून्यकाल के दौरान कलानौर से कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मुआवजा देने की वाहवाही लूटी जा रही है, लेकिन उनके विस क्षेत्र में किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। यह सुनकर राजस्व मंत्री विपुल गोयल खड़े हुए और बोले कि रोहतक में छह करोड़ का मुआवजा भेजा गया है।
रोहतक का जिक्र आते ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा खड़े हुए और बोले कि वे अपने विस क्षेत्र में गए थे, वहां भी किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने की समस्या बारे अवगत कराया है। इस दौरान मुआवजे को लेकर मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। शंकुलता खटक ने कि मंत्री जी आप मेरे साथ हलके में चलो, वे उन्हें किसानों से मिलवाएंगी और वहीं आप मुआवजा वितरित कर देगा। इसके बाद मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उनसे दोबारा अर्जी दिलवा दें, उसकी जांच कराने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
शंकुलता खटक ने मांग की, जिन लोगों के मकान जलभराव के कारण ढह गए हैं, उन्हें भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। वहीं, मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा ने भी फसल मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही मुलाना विधायक ने मारकंडा और टांगरी नदी की सफाई करवाने और जिसका खेत-उसकी रेत नीति को लागू करने की मांग की। शाहाबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने भी बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया।
असंध, गोहाना एवं डबवाली को जिला बनाने की मांग
शून्यकाल में चर्चा के दौरान माननीयों ने असंध, गोहाना और डबवाली को जिला बनाने की मांग उठाई। असंध से भाजपा विधायक योगेंद्र राणा ने कहा, सरकार की ओर से जिस तरह हांसी को जिला बनाया गया है, उसी तर्ज पर भी असंध को जिला बनाए जाए, जो कि लोगों की पुरानी मांग है। वहीं, बरौदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज भालू ने गोहाना को जिला बनाने की मांग की। इंदूराज ने स्पष्ट किया कि भाजपा की ओर से गोहाना का अलग से पार्टी जिलाध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन गोहानावासियों के आधार पर जिले का दर्जा दिया जाए। इंदूराज ने कहा कि सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा को भी इस विषय में मजबूती से पैरवी करनी चाहिए। कालावांली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने डबवाली को जिला बनाने की मांग उठाई। उन्होंने यह भी मांग कि जब नया जिला या ब्लाक बनाया जाए तो उसमें किन गांवों को शामिल करना है, इसको लेकर संबंधित विधायक से जरूर चर्चा की जानी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा