आपात परिस्थितियों से निपटने का युवाओं को प्रशिक्षण दें प्रतिभागी: सुषमा गुप्ता

 


चंडीगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रेडक्रास साेसाइटी एवं सेंटजॉन एंबुलेंस हरियाणा इकाई की ओर से आयोजित आठ दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या लेक्चरार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। मंगलवार को हरियाणा राज्य शाखा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने शिविर का शुभारंभ किया।

उन्होंने लेक्चरार का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को आह्वान किया कि दुर्घटना एवं आपातकालीन परिस्थितियां से निपटने के लिए प्रशिक्षित होकर अन्य प्रतिभागियां को प्रशिक्षण दें ताकि आपदा के समय तुरंत सहायता मुहैया करवाई जा सके। आठ दिवसीय चलने वाले इस प्रशिक्षण में हरियाणा राज्य के 18 जिलों से 52 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सुषमा गुप्ता ने बताया कि आगामी जनवरी मास में राज्य स्तरीय एंबुलेंस प्रतियोगिता का आयोजन पानीपत में किया जाना है, जिसमें हरियाणा राज्य की सभी 22 जिलों से प्रतिभागी भाग लेंगे।

शिविर निदेशक संजीव धीमान ने सेंटजॉन गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों से सेंटजॉन व रेडक्रास की गतिविधियों में हरियाणा नंबर वन पर है। इस अवसर पर राज्य शाखा चंडीगढ़ से रमेश चौधरी, नेशनल मास्टर ट्रेनर रवि दत्त, मीनू कौशल, सुनीता ढुल, राज्य मास्टर ट्रेनर चंद्र पाल, नर्सिंग ट्यूटर रिया व निधि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील