हरियाणा रेडक्रास ने हरिद्वार में लड़कियों के लिए किया शिविर का आयोजन

 


नंगली बेला आश्रम में 21 जिलों की 209 लड़कियां ले रही हैं प्रशिक्षण

चंडीगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने कहा कि रेडक्रास मानव सेवा के जरिये समाज में आने वाली हर आपदा में लोगों की मदद के लिए अग्रिम पंक्ति में रहता है। प्रशिक्षण शिविर में सेवाभाव का जो मंत्र दिया जाता है, उसे रेडक्रास वालंटियर जनसेवा के रूप में फलीभूत करते हैं। यही कारण है कि वैश्विक महामारी कोरोना से लेकर आपातकाल, जरूरतमंदों की सहायता, नेत्रदान, रक्तदान, शरीरदान के लिए रेडक्रास के वालंटियर्स तैयार रहते हैं।

रेडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता हरिद्वार में श्री नंगली बेला आश्रम में शुरू हुए लड़कियों के पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रही थी। उन्होंने रेडक्रास के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनाट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 21 जिलों से 209 लड़कियां और 40 अध्यापिकाएं हिस्सा ले रही हैं, जोकि 8 नवंबर तक चलेगा।

वाइस चेयरपर्सन गुप्ता ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। खेलों से लेकर अंतरिक्ष की उड़ान तक बेटियों का अहम योगदान है। बेटियां ईश्वर की मानवता को अनुपम भेंट है।

शिविर निदेशक रामाशीष मंडल ने गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। संयुक्त शिविर निदेशक विनीत गाबा ने शिविर में पहुंचे अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन नरेंद्र जिंदल, ओमप्रकाश गांधी, डॉ. पंकज गौड़, कृष्ण कक्कड़, अंजू शर्मा, अंजू कुमारी, विनय चौधरी, संदीप शर्मा, कुमारी सुदेश सहित रचना कुमारी व कृष्णा देवी प्रमुख रूप से मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार./संजीव/सुनील