अंत्योदय महासम्मेलन में सूचना विभाग की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
केन्द्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
चंडीगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा में मनोहर सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर करनाल जिले में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रदर्शनी का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अतिथियों के साथ अवलोकन किया।
गुरुवार को अंत्योदय महासम्मेलन स्थल पर विभाग ने लगभग 8000 वर्ग फुट एरिया में लगी प्रदर्शनी में अंत्योदय परिवारों के लिए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन पर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। अंत्योदय परिवारों के लिए सबसे अधिक प्रभावी नौ योजनाओं पर आधारित नौ सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए गए। अंत्योदय परिवारों के सदस्यों ने भी 100-150 ग्रुप के अनुसार प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सेल्फी प्वॉइंट पर सेल्फी खींच कर प्रदर्शनी का आनंद लिया।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के डेटा की मदद से 1 लाख रुपये से कम वार्षिक आय परिवारों की पहचान की। 4 चरणों में 882 अंत्योदय मेला दिवसों में 1,04,169 में से 44,546 ऋण स्वीकृत हुए। 5,001 परिवारों को वेतन रोजगार, 3,209 को कौशल प्रशिक्षण व 1630 को मानदेय दिया। सरकार ने प्रदेश के हर परिवार की वार्षिक आय कम से 1 लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा है।
आयुष्मान भारत/चिरायु योजना में 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। अब हरियाणा सरकार ने इसमें 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 1500 रुपये वार्षिक अंशदान के साथ यह सुविधा दी है। अब तक 87 लाख आयुष्मान भारत / चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं और 8.56 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपये की क्लेम दिए गए।हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरों में 67,649 मकान बनवाने का लक्ष्य है। 529 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से 15,045 मकान बनवाये गए और 15,258 निर्माणाधीन हैं। हरियाणा सरकार ने देश में पहली बार बी.पी.एल. परिवारों को वार्षिक आय सीमा 1.20 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये की। अनुसूचित जाति विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के बी.पी.एल. परिवारों के साथ सभी वर्गों के 1.80 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार शामिल हैं। राज्य सरकार ने मकान मरम्मत के लिए 25,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 80,000 रुपये किया है। इस योजना के तहत 66,000 से अधिक लाभार्थियों को 370 करोड़ रुपये की सहायता दी गई।
हरियाणा में राज्य सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ते को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ने से लोगों को पर बैठे लाभ मिल रहा है। पेंशन की पात्रता की वार्षिक आय सीमा 2 लाख रूपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की है । वृद्धावस्था सम्मान भते की राशि 2750 रुपये मासिक देश में सर्वाधिक हरियाणा में दो जा रही है। प्रोएक्टिव आधार पर 1.82 लाख वृद्धजनों को घर बैठे पेंशन का लाभ दिया गया है।
ई- श्रम पोर्टल पर 52 लाख असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है। अकुशल श्रमिकों का 10,661.28 रुपये और कुशल श्रमिक का 13,606.75 रुपये न्यूनतम मासिक वेतन निर्धारित किया है। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाकर लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरखास्त से मुक्ति दिलाई है। सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। पीपीपी पर 71 लाख परिवारों के 2.83 करोड़ सदस्यों का डेटा अपडेट हुआ और 397 सेवाओं व योजनाओं को जोड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील