क्रिसमस व नए साल पर चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस
-डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसपी व पुलिस आयुक्तों को जारी किए निर्देश
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर पुलिस कर्मचारी सड़काें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात रहेंगे। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों एवं संबंधित इकाइयों को पूर्ण सतर्कता बरतने, अलर्ट मोड में रहकर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
डीजीपी ने कहा कि 25 दिसंबर तथा 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को नववर्ष समारोह के दौरान प्रदेश के प्रमुख शहरों-गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, करनाल, पानीपत एवं रेवाड़ी आदि में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है। विशेष रूप से बाजारों, मॉल, पर्यटन स्थलों, रिजाॅर्ट, पब एवं बारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकतम पुलिस बल को मैदान में उतारा जाएगा। पेट्रोलिंग, मोबाइल पेट्रोलिंग, नाका ड्यूटी एवं स्थायी ड्यूटी को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। पुलिसकर्मियों को पुन: व्यवस्थित कर उन्हें प्राथमिक रूप से सक्रिय फील्ड ड्यूटी में तैनात किया जाएगा। सभी प्रमुख चौराहों, मुख्य सडक़ों और संवेदनशील मार्गों पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की जाएगी। यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व नियोजित डायवर्जन प्लान लागू किया जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एल्को-सेंसर के माध्यम से ड्रंक ड्राइविंग की जांच की जाएगी तथा मोटर वाहन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी जिलों में चेक प्वाइंट्स स्थापित कर नियमित जांच की जाएगी।
किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए खुफिया नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। सर्वाेच्च न्यायालय की ओर से पटाखों के उपयोग को लेकर पारित आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा