साइबर फ्राड के आरोप में 70 हजार मोबाइल फोन नंबर किए गए ब्लाक

 


डीजीपी ने वित्त वर्ष समाप्त होने पर ली बैठक

छह घंटे में मिली शिकायत तो 60 प्रतिशत धनराशि की फ्रीज

गूगल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी हरियाणा पुलिस

चंडीगढ़, 31 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य में पिछले 11 महीने के भीतर साइबर फ्राड में संलिप्त 70 हजार से अधिक मोबाइल फोन नंबरों को ब्लाक करवाया गया है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में मोबाइल फोन नंबरों की जांच की जा रही है। हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने रविवार को पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

बैठक में बताया गया कि देशभर में 60 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान साइबर अपराध के लिए की गई है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में साइबर अपराध में शामिल नंबरों का डाटा तैयार किया गया है और संबंधित कंपनियों के साथ उन्हें ब्लॉक करने के लिए बैठक की जा रही हैं।

बैठक में एसपी साइबर क्राइम अमित दहिया ने बताया कि फरवरी में पुलिस उन मामलों में साइबर धोखाधड़ी की गई 60 प्रतिशत राशि को फ्रीज करने में सफल रही, जहां शिकायतें घटना के छह घंटे के भीतर दर्ज कराई गई थी। वहीं छह घंटे के बाद प्राप्त होने वाली शिकायतों में से केवल 19 प्रतिशत राशि को ही फ्रीज़ किया जा सका। इस प्रकार फरवरी माह में हरियाणा में प्राप्त होने वाली कुल शिकायतों का 27.60 प्रतिशत पैसा होल्ड किया गया। फरवरी माह में 15 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि को साइबर फ्रॉड से बचाया गया।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस ने फरवरी महीने में ही हरियाणा में शुरुआती 6 घंटे के भीतर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करते हुए 6.67 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को फ्रॉड होने से बचाया गया।

बैठक में विशेष रूप से गूगल पर उपलब्ध फर्जी हेल्पलाइन नंबरों के जरिए धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के प्रयासों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। साइबर अपराधियों ने गूगल खोज इंजन का दुरुपयोग करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कपूर ने कहा कि जल्द ही गूगल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य गूगल प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराधी गतिविधियों को रोकने के लिए रणनीति तैयार करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील