राेहतक में तैनात एएसआई की साेनीपत हादसे में माैत

 
राेहतक में तैनात एएसआई की साेनीपत हादसे में माैत


राेहतक में तैनात एएसआई की साेनीपत हादसे में माैत


-तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर,

इलाज के दौरान तोड़ा दम

दाे माह बाद हाेना था सेवानिवृत्त

सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

जिले में हुए सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के एएसआई की होली के दिन मृत्यु हो

गई। तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल

हो गए। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां उपचार

के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमॉर्टम

करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

फरमाना

थाने में दी गई शिकायत के अनुसार एएसआई सुभाष हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे और सोनीपत

के उपमंडल गन्नौर के गांव शेखपुरा के रहने वाले थे। फिलहाल वह रोहतक के शिवाजी नगर थाने में तैनात थे। शुक्रवार को वह ड्यूटी के लिए

अपने घर से बाइक पर निकले थे। जब वह फरमाना गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार

डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिर

पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय

लोगों और राहगीरों ने तुरंत उन्हें रोहतक पीजीआई पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी

हालत गंभीर देख उपचार शुरू किया।

चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं

जा सका और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। एएसआई

सुभाष दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। घटना

की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमॉर्टम

करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी डंपर चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना