जींद घटना पर महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र

 


आयोग ने आरोपित प्रिंसीपल को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा

जींद पुलिस की जांच से असंतुष्ट है हरियाणा महिला आयोग

चंडीगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा महिला आयोग ने जींद जिले के उचाना स्थित स्कूल प्रिंसीपल के खिलाफ छात्राओं के साथ यौन उत्पीडऩ करने की घटना में कार्रवाई करने के लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोपित प्रिंसीपल को गिरफ्तार करने के साथ इस मामले की जांच तेजी से करने का निर्देश दिया है। इस मामले में आयोग अब शिक्षा निदेशालय को भी प्रिंसीपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखेगा। महिला आयोग जींद पुलिस की जांच से पूरी तरह असंतुष्ट है।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि आयोग के पास सबसे पहले 14 सितंबर को 15 लड़कियों ने एक शिकायत भेजी थी। जिसके आधार पर आयोग ने प्रिंसीपल करतार सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए जींद पुलिस को निर्देश जारी किए, लेकिन जींद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। 29 अक्टूबर को एक छात्रा ने महिला आयोग को फोन करके पुलिस के ढिलाई बरते जाने के बारे में बताया। जिसके बाद आयोग की अध्यक्ष भाटिया ने जींद के एसपी को फटकार लगाते तुरंत कार्रवाई करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षा विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई।

रेनु भाटिया ने बताया कि गुरुवार को पुलिस तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी आयोग के समक्ष पेश हुए थे। जिसके अनुसार अब तक 60 लड़कियों द्वारा यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए शिकायत दी जा चुकी है। इस मामले में जींद पुलिस लगातार ढिलाई बरत रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने आरोपित को निलंबित तो कर दिया गया है लेकिन विभागीय जांच के लिए अभी तक मुख्यालय को नहीं लिखा गया है। जिसके बाद महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक से इस बारे में बात करके आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आयोग ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा है।

उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखकर आरोपित प्रिंसीपल के खिलाफ विभागीय जांच करवाने के लिए भी कहा जाएगा। जींद प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस केस के संबंध में अपडेट रिपोर्ट नियमित रूप से भेजें।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील