सिरसा: मुख्यमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग (व्यास) सिकंदरपुर में किया एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री नायब सिंह के साथ सेवादारों ने एक साथ लगाए 2 हजार पौधे
- वन मित्र योजना के तहत एक पेड़ लगाने व उसके संरक्षण के लिए वन मित्र को प्रति पेड़ मिलेंगे 20 रुपये
- एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वन मित्र को प्रति पेड़ मिलेंगे 10 रुपये
सिरसा, 21 जुलाई(हि.स.)। पर्यावरण की शुद्धता के लिए यह जरूरी है कि हम सभी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार को राधा स्वामी सतसंग (व्यास) सिकंदरपुर में गुरु पूर्णिमा के दिन आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के साथ राधा स्वामी सत्संग (व्यास) सिकंदरपुर के सेवादारों ने एक साथ 2 हजार पौधे लगाकर वातावरण प्रदूषण रोकने का संदेश दिया। उन्होंने कहा की बड़ा हर्ष का विषय है कि राधा स्वामी सत्संग व्यास का मानवता की भलाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रमों में भाग ले रहा है, सेवादारों का यह प्रयास सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता की सेवा के साथ-साथ हमें पर्यावरण शुद्धता की ओर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए जमीन को उपजाऊ रखने में पेड-पौधों और वनों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों का विकास करना होगा और पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। आज तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति पेड़ के हिसाब से सरकार द्वारा 20 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत लगये गये पौधे के रखरखाव के लिए भी वन मित्रों को दस रुपये प्रति पेड़ दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। पेड़ पौधों के ग्रोथ पर नजर रखी जाएगी ताकि हरियाणा में वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, भाजपा नेता गोविंद कांडा, राधा स्वामी सत्संग घर के जॉनल सेक्रेट्री सरदार गुरमिंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA