रोहतक: अपराध में हरियाणा नंबर एक पर, कोई भी सुरक्षित नहींः अर्जुन चौटाला

 


हर रोज प्रदेश में हत्या, फिरौती, अपहरण, रेप के बढ़ रहे है मामले, मनोहर सरकार पूरी तरह से फेल

प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति अनसेफ, गृह मंत्री के हवा-हवाई दावे, चुनाव के इंतजार में है प्रदेश की जनता

सांपला पहुंचे इनेलो नेता अर्जुन चौटाला, सीताराम हलवाई के परिजनों से की मुलाकात, बोले डरने की जरुरत नहीं

रोहतक, 9 फ़रवरी (हि.स.)। इनेलो युवा नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था के चलते प्रत्येक व्यक्ति अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। हर रोज हत्या, रेप, फिरौती व अपहरण के मामले लगातार बढ़ रहे है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। वे शुक्रवार को सांपला पहुंचे और हलवाई सीताराम के परिजनों से मुलाकात की। चौटाला ने हलवाई के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी प्रकार से डरने की जरुरत नहीं है।

उन्होंने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज पर भी निशाना साधा और कहा कि हवा-हवाई दावे करने से कुछ नहीं होता, प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल का जनजा निकल चुका है और गृह मंत्री अपने -आप को गब्बर की संज्ञा देते है। आज स्थिति यह है कि कोई भी व्यक्ति घर से निकलने पर अनसेफ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपराध में हरियाणा नंबर एक पर पहंुच गया है, जोकि प्रदेश वासियों के लिए शर्म की बात है। कभी बिहार या अन्य प्रदेशों को अपराध में नंबर एक माना जाता था, लेकिन मनोहर सरकार की कमजोर नीतियों के चलते आज हरियाणा का यह हाल हो चुका है।

इनेलो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर समय उनके साथ खड़ा है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। प्रदेश में कभी ऐसा माहौल नहीं बना था, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने-आप को असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहा है। सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग हुए तीन रोज बीत चुके है, लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर है। चौटाला ने प्रशासन को चेताया कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इनेलो प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर उनके साथ डॉ नफे लाहली, कृष्ण कौशिक, विनेश लाकड़ा, सतीश रिठाल, जयसिंह शिमली, सुमित्रा नांदल, सुशीला राणा, यादराम सरपंच, करतार सिंह, राम प्रसाद, रामानंद सरपंच आदि मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव