सोनीपत: पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का समीक्षात्मक दौरा
-विकसित राष्ट्र के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही गांव-गांव: नरेश पाल गंगवार
सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)।पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के हरियाणा प्रभारी नरेश पाल गंगवार ने शुक्रवार को मुरथल में संकल्प यात्रा का समीक्षात्मक दौरा किया। उन्होंने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि विकसित राष्ट्र के संकल्प के साथ यात्रा गांव-गांव और शहर-शहर पहुंचकर लोगों को योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान कर रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का मुरथल में मुख्यातिथि के रूप में यात्रा के प्रदेश प्रभारी एवं अतिरिक्त सचिव नरेश पाल गंगवार ने हिस्सा लेते हुए ग्रामीणों से सीधी बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली कि उन्हें यात्रा का लाभ किस प्रकार से मिल रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की हर योजना का लाभ हर गरीब व्यक्ति को दिलाने के लिए यात्रा का आयोजन किया है। अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
बतौर विशिष्ट अतिथि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार में निदेशक वेदप्रकाश मिश्रा ने कहा कि संकल्प यात्रा अपने अंतिम चरण में है। देशभर की लाखों ग्राम पंचायतों तथा शहरों में यात्रा के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विकसित भारत की शपथ दिलाई। सांसद रमेश कौशिक व अतिरिक्त सचिव नरेश पाल गंगवार ने लाभार्थियों को नरेंद्र सिंह, दयानंद, कमलेश, रिंकी व दीपांशु को आयुष्मान कार्ड वितरीत किए। आनंद कुमार, राजवती, निर्मला, जयपाल सिंह, रोशनी व रघबीर को बुजुर्ग लाभार्थियों को पेंशन कार्ड दिए जबकि ध्रुव, रोहित, प्रियंका, गीता व कृष्णा देवी को भी राशन कार्ड भेंट किये गये। उज्ज्वल योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत मुरथल को प्रमाण पत्र सौंपा गया। ड्रोन स्प्रे विधि का प्रदर्शन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान, नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत, डीडीए डा. पवन शर्मा, डीएफएससी बिंशल सहरावत, जिला मत्स्य अधिकारी कश्मीर सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव