गृह मंत्री आवास के बाहर भाजपा नेता ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

 


चंडीगढ़, 6 मार्च (हि.स.)। अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज के आवास के बाहर अपने एक साथी से बहस के बाद भाजपा नेता ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में अंबाला छावनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गांव टुंडला के पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता सरदार गुरजतन उर्फ बिल्लू टुंडला बुधवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल विज के अंबाला छावनी स्थित शास्त्री कालोनी के आवास पर पहुंचे थे। यहां उनकी एक अन्य भाजपा नेता से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके चलते बिल्लू ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। उनकी बहस के पीछे क्या कारण रहे, यह सामने नहीं आया है।

पड़ाव थाना प्रभारी दलीप कुमार ने बताया कि मंत्री की कोठी के बाहर बिल्लू टुंडला ने कोई जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है। इस पर उन्हें तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अभी बिल्लू डॉक्टरों की ऑब्जर्वेशन में है। उन्होंने कहा कि पुलिस बिल्लू के बयान दर्ज कर जहरीला पदार्थ खाने के पीछे का कारण पता किया जाएगा। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील