हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

 


चंडीगढ़, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने राज्य में अवैध शराब व कच्ची शराब की गैरकानूनी गतिविधियों पर शिंकजा कसने के लिए 19 दिसंबर को प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ चिह्नित स्थानों छापेमारी की गई। इस विशेष ऑपरेशन के दौरान कुल 35 मामले दर्ज किये गये तथा 36 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 901 लीटर लाहन 57 लीटर कच्ची शराब (कुल 958 लीटर) तथा 606.5 बोतल देसी शराब तथा 1363 बोतल अंग्रेजी व 775 बोतल बीयर जब्त की गई।

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो को निर्देश जारी कर राज्य में अवैध खनन और अवैध शराब के खिलाफ अभियान को अधिक कठोरता और प्रभावशीलता के साथ तेज करने के लिए कहा था। बुधवार को उन्होंने बताया कि परिवहन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, बिजली और सिंचाई के अन्य हितधारक विभागों के साथ भी सहयोग चल रहा है और ब्यूरो को अधिक अधिकारी, जनशक्ति और संसाधन उपलब्ध कराए जाने पर इसी तरह के अभियान शुरू किए जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी दी कि वे गलत काम करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रवर्तन ब्यूरो सख्त कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील