एनफोर्समेंट ब्यूरो ने 11 जिलों में अवैध खनन करते 52 वाहन पकड़े

 


अवैध खनन और शराब के खिलाफ और प्रभावी अभियान चलाया जाए: अनिल विज

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन (एनफोर्समेंट) ब्यूरो ने प्रदेशभर में दो दिन तक विशेष अभियान चलाकर 11 जिलों में छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 52 वाहनों को जब्त किया गया।

मंगलवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने 11 और 12 दिसंबर को चलाए गए अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 358 वाहनों की जांच की गई। अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 22 हाइवा/डम्पर, 5 जेसीबी/पोकलेन एक्सकेवेटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 52 वाहनों को जब्त किया गया। अनिल विज ने बताया कि हाल ही में गठित हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो पूरे राज्य में अवैध खनन कार्यों पर खुफिया जानकारी इकत्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी रैंकों के 480 पुलिस कर्मियों सहित कुल 51 टीमों ने सोमवार की रात से लेकर मंगलवार सुबह तक भीषण सर्दी और कम दृश्यता के बाद भी विशेष अभियान 30 चौकियों और 66 मोबाइल पार्टियों की स्थापना करके सिंक्रनाइज़ तरीके से छापेमारी की। विज ने बताया कि रेत खनन के लिए पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद और पलवल और पत्थर खनन के लिए नूंह, भिवानी और चरखी दादरी में छापे मारे गए।

विज ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो को राज्य में अवैध खनन और अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और अधिक कठोरता और प्रभावशीलता के साथ तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूरो को अधिक अधिकारी, जनशक्ति और संसाधन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में परिवहन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, बिजली और सिंचाई विभाग के अलावा अन्य हितधारक विभागों के सहयोग से अभियान शुरू किए जाएंगे। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एडीजीपी डॉ. ए.एस. चावला ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को एक साथ कई स्थानों पर निशाना बनाने से सकारात्मक परिणाम मिलना तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील