हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद के लिए खोली गई 17 मंडियां
चंडीगढ़, 20 मई (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग जल्द ही सूरजमुखी की खरीद शुरू करेगा। रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए आगामी 1 जून से 30 जून तक सूरजमुखी की खरीद की जाएगी।
राज्य में सूरजमुखी की खरीद के लिए अब तक 17 मंडियां खोली जा चुकी हैं। सरकार ने सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,280 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। राज्य में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुसार इस वर्ष 44,062 मीट्रिक टन सूरजमुखी की पैदावार होने की संभावना है। हरियाणा की दो खऱीद संस्थाएं हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन सूरजमुखी की खरीद करेंगी। सूरजमुखी की खरीद के लिए राज्य की 17 मंडियों में अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट, बराड़ा, मुलाना, शहजादपुर, साहा, नारायणगढ़, करनाल, इस्माइलाबाद, थानेसर, थोल, शाहबाद, लाडवा, बबैन, झांसा, बरवाला (जिला पंचकूला) और जगाधरी शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा