हरियाणा: 61 कॉलेजों में शुरू किए 92 से अधिक नए कोर्स और विषय
विभाग ने 33 कॉलेजों में बढ़ाई 2495 नई सीटें
चंडीगढ़, 5 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा के प्रति बच्चों के रुझान को देखते हुए राज्य के 61 कालेजों में 92 से अधिक नए कोर्स और विषय शुरू किए हैं। इन कॉलेजों में 51 नए कोर्स और 41 नए विषय शुरू किए गए हैं। विभाग द्वारा एक कदम और बढ़ाते हुए कॉलेजों में अलग-अलग कोर्स और विषयों से जुड़ी सीटों की संख्या में भी भारी इजाफा किया गया है।
विभाग द्वारा 33 कालेजों में करीब 2495 अतिरिक्त सीटें दी गई हैं ताकि अधिक से अधिक बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करके रोजगारपरक बन सकें। इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से सभी राजकीय कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भी जारी किया गया है। राजकीय कॉलेज अहरवाल बिलासपुर यमुनानगर, एसएमएमडी राजकीय संस्कृति महाविद्यालय पंचकूला, राजकीय कॉलेज लदाना कैथल, पीजी कॉलेज सेक्टर-एक पंचकूला, महिला कॉलेज चीका कैथल, राजकीय कॉलेज प्रताप नगर यमुनानगर, राजकीय कॉलेज सरस्वती नगर मुज्जफरनगर, श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज कलायत कैथल, राजकीय कॉलेज राजौंद, पीजी कॉलेज अंबाला कैंट, जीसीडब्ल्यू सेक्टर-14 पंचकूला, राजकीय कॉलेज बरवाला पंचकूला, ज्योतिबा फूले राजकीय कॉलेज रादौर यमुनानगर, जीसीडब्ल्यू शहजादपुर अंबाला, जीसी कालका, राजकीय कॉलेज आदमपुर, राजकीय कॉलेज हिसार, राजकीय कॉलेज नालवा हिसार, राजकीय कॉलेज बालासंमद हिसार, राजकीय कॉलेज भिवानी, जीसी खेरी चोपटा हिसार, जीसी उकलाना, जीसी डबवाली, जीसीजी रानिया, जीसीडब्ल्यू बहल, चौधरी बंसीलाल महिला कॉलेज तोशाम भिवानी, राजकीय महिला कॉलेज बवानी खेरा, जीसीडब्ल्यू भोडिया खेरा, जीसी सिवानी, जीसीडब्ल्यू भिवानी, जीसीडब्ल्यू सांपला रोहतक, जीसी सांपला रोहतक, जीसी जसिया, जीसीडब्ल्यू मुरथल, एनआरएस जीसी रोहतक, जीसीजी सोनीपत आदि में नए कोर्स और विषय शुरू किए हैं।
उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के 33 कॉलेजों में करीब 2495 सीटें बढ़ाई हैं। इनमें राजकीय महिला कॉलेज पलवल कुरुक्षेत्र, पीजी कॉलेज अंबाला कैंट, जीसी हिसार, जीसीडब्ल्यू उगाला, जीसी आदमपुर, जीसीडब्ल्यू कैरू, जीसीडब्ल्यू हिसार, जीसी भिवानी, जीसीडब्ल्यू बादड़ा, जीसी नारनौंद, जीसी इसराना पानीपत, जीसीडब्ल्यू सांपला रोहतक, एनआरएस जीसी रोहतक, जीसी ब्रहमपुर, जीसीडब्ल्यू सोनीपत, जीसी पानीपत, जीसी असंध करनाल, जीसीडब्ल्यू गोहाना, जीसी जींद, जीसी खरखौदा, जीसी खरखारा, जीसीडब्ल्यू रोहतक, जीसीडब्ल्यू सोनीपत, जीसीडब्ल्यू मडलौड़ा, जीसी अलेवा जींद, जीसी जसिया, डीजीसी गुरुग्राम, जीसीजी बल्लभगढ़, जीसी छारा, जीसी सेक्टर-9 गुरुग्राम, जीसी अटेली और जीसीजी सेक्टर-52 गुरुग्राम शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव