रविदास जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगी सरकार: कृष्ण लाल पंवार
31 जनवरी को कुरुक्षेत्र के उमरी में होगा आयोजन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि
चंडीगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह 31 जनवरी को कुरुक्षेत्र जिले के उमरी में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह का प्रबंध ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहाकार सुदेश कटारिया करेंगे।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेशभर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा, ताकि गुरु रविदास के विचारों और संदेशों को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी सामाजिक समरसता, समानता और मानवता के महान संत थे। उन्होंने अपने उपदेशों और वाणी के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत और जातिगत असमानता के विरुद्ध सशक्त आवाज उठाई। गुरु रविदास जी के विचार आज भी समाज को एकजुट करने और समानता का संदेश देने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार संत-महापुरुषों की शिक्षाओं और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘संत-महापुरुष विचार प्रसार एवं सम्मान योजना’ के तहत निरंतर उनकी जयंती और स्मृति समारोह आयोजित करती आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें सहेजना और आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी संत-महापुरुषों के जीवन, विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेकर सही दिशा में आगे बढ़े।
इस अवसर पर पंवार ने भारतीय संस्कृति के महान अग्रदूत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया तथा प्रदेशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और नववर्ष की भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आगामी बजट के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसानों, उद्योगपतियों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व सुझाव लेने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। कृष्ण लाल पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जीटीरोड स्थित कुरुक्षेत्र के उमरी में ही संत गुरु रविदास जी के मंदिर, छात्रावास और उनके नाम पर ही धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बीते दिनों कैबिनेट में 5 एकड़ जमीन संस्थान को फ्री में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उक्त 5 एकड़ जमीन पर संत शिरमोणि गुरु रविदास जी के नाम से भव्य संस्थान बनाने का फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा