हरियाणा बना ‘आउटसाइडर्स का स्वर्ग’, स्थानीय युवाओं के सपने कुचले:अनुराग ढांडा

 


214 जनरल में सिर्फ 29 हरियाणा के, यह सिस्टम नहीं साजिश हैचंडीगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हरियाणा को ‘आउटसाइडर्स का स्वर्ग’ बना दिया है, जहां स्थानीय युवाओं को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जब नौकरी देने की बारी आती है तो उन्हें बाहर कर दिया जाता है।अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि हरियाणा के लडक़े-लड़कियां सालों मेहनत करते हैं, पढ़ाई करते हैं, परीक्षा देते हैं, लेकिन बीजेपी की नीतियां उन्हें बेरोजगार बनाकर घर बैठा देती हैं। उन्होंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 का हवाला देते हुए कहा कि सच्चाई खुद आंकड़े बता रहे हैं। जनरल कैटेगरी की 153 पोस्टों में से 106 पोस्ट बाहर के लोगों को दे दी गईं, यानी 70 प्रतिशत से ज्यादा नौकरियां आउटसाइडर्स को सौंप दी गईं। एई इलेक्ट्रिकल्स की लिस्ट में 214 जनरल कैंडिडेट्स में सिर्फ 29 हरियाणा के होना यह दिखाता है कि सरकार ने हरियाणवी युवाओं को पूरी तरह किनारे कर दिया है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि जानबूझकर डोमिसाइल की शर्त 15 साल से घटाकर सिर्फ 5 साल कर दी, ताकि बाहर के लोग आसानी से हरियाणा की सरकारी नौकरियों पर कब्जा कर सके। आज हरियाणा में युवाओं का भविष्य 3-4 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और इस अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि भर्ती की तुरंत निष्पक्ष जांच हो, हरियाणवी युवाओं को सरकारी नौकरियों में पूरी प्राथमिकता दी जाए और सभी पेपर लीक मामलों की जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा