मेरी अनिल विज के साथ कोई नाराजगी नहीं: मनोहर लाल

 


चंडीगढ़, 25 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनकी पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के साथ कोई नाराजगी नहीं है। विज के साथ उनके वर्षों पुराने संबंध हैं। होली के अवसर पर अनिल विज के अंबाला छावनी आवास पर उनके साथ मुलाकात करने पहुंचे मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साढ़े नौ साल तक दोनों ने विधानसभा में एक साथ काम किया। इस दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हम इकट्ठे रहे।

मनोहर लाल ने कहा कि उनका अनिल विज के साथ किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। हम दोनों एक-दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं। यह सम्मान आज भी बरकरार है। मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी ने अब उनके लिए नई भूमिका तय की है। उनका शुरू से प्रयास रहा है कि सभी को साथ लेकर चला जाए। आज वह किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंबाला नहीं आए हैं। पंचकूला से करनाल जाते समय पता चला कि अनिल विज घर पर हैं इसलिए वह उन्हें होली की बधाई देने के लिए आ गए। खट्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके बीच में रूठने और मनाने जैसा रिश्ता नहीं है। दोनों एक-दूसरे के लिए हमेशा उपलब्ध रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र