हरियाणा में टोल प्लाजा पर तैनात होगी पुलिस
डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक में दिए निर्देश
अपराधिक घटनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे एसपी, फील्ड में दें समय
चंडीगढ़, 5 मार्च (हि.स.)। हरियाणा की वर्तमान कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में आते टोल प्लाजा पर पुलिस कर्मियों को तैनात करें। टोल प्लाजा पर यात्रियों के साथ होने वाले झगड़ों तथा असुविधा पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा।
शत्रुजीत कपूर मंगलवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक ले रहे थे। बैठक में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से निपटने तथा अपराध पर नियंत्रण के मद्देनजर चर्चा की गई। बैठक में जिन अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण को लेकर अच्छा काम किया है, उन्होंने अपने विचार रखें तथा डीजीपी ने उन प्रैक्टिसिज को अन्य जिलों में लागू करने के बारे में आदेश दिए।
कपूर ने बैठक में बेल जंपर्स, प्रोक्लेमड ऑफेंडर तथा प्रोक्लेमड पर्सनस की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए।कपूर ने बताया कि गैंगस्टर द्वारा सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्ट से प्रदेश के युवाओं के मन मस्तिष्क पर उनकी गलत छवि बनती है और कई बार वे गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं ऐसे में हरियाणा पुलिस ऐसे युवाओं पर कड़ी नजर रख रही है जो अपराधियों की पोस्ट को लाइक अथवा कमेंट करते हैं। ऐसे युवाओं व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की जा रही है ताकि वे समय रहते सावधान हो जाएं और अपराध से दूर रहें।
कपूर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक वर्तमान में प्रदेश में लगी हुई मैनपावर का उपयोग अपराध नियंत्रण को लेकर प्रभावी तरीके से करें। सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने-अपने जिलों में संगीन अपराध जैसे-डकैती, लूटपाट, छीनाझपटी, फिरौती संबंधी मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की स्वयं मॉनिटरिंग करें। इसके अलावा, वह ज्यादा से ज्यादा फील्ड में जाएं और अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ सीधे संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि नाके व पीसीआर पुलिसिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए उनकी तैनाती पर ध्यान देने की जरूरत है। कपूर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पेट्रोल पंप संचालकों, व्यापार मंडलों, आभूषण विके्रताओं तथा बैंक शाखा प्रबंधकों आदि के साथ नियमित तौर पर बैठक करें।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील