हरियाणा में सभी हेल्पलाइन मर्ज, अब सिर्फ 112 पर मिलेगी सुविधा

 


अब डायल-112 पर मिलेंगी एक दर्जन सुविधाएं

दीपावली पर शुरू होगी ‘सुरक्षित महिला यात्रा’

चंडीगढ़, 7 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके चावला ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब ‘हरियाणा एक, आपातकालीन नंबर एक’ पर सभी प्रकार की सहायता प्राप्त होगी। इसके लिए हरियाणा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सुविधाओं को एक ही डायल 112 पर संकलित किया है। अब राज्य का कोई भी व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ सिर्फ एक 112 पर डायल करके ले सकता है।

चावला ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी प्रकार की हेल्पलाइन को 112 से जोड दिया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को भिन्न-भिन्न शिकायतों के लिए अलग-अलग नम्बरों पर शिकायत न करना पड़े। इसके साथ ही डायल 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों से मात्र 8 मिनट 8 सेकेंड में ही शिकायतकर्ता को सहायता पहुंचाने का कीर्तीमान स्थापित किया है। इसमें डायल 112 गाड़ियां की 628 गाडियां तथा 33 महिला पुलिस के वाहनों को शामिल किया गया है।

चावला ने बताया कि इन सेवाओं में पुलिस सहायता नम्बर 112 व 100, महिला सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाने वाला नम्बर 1091, यातायात की 1073, मूक व बधिर की हेल्पलाइन, साइबर अपराध का 1930, दुर्गा शक्ति ऐप, डी.एस.आर.ए.एफ एवं थानों से संबंधित सीसीटीएनएस के नम्बर, फायर ब्रिगेड का 101, एनएचएआई का 1033, आपदा संबंधित 1070 एवं 1077, उपचार हेतू एम्बूलैंस तथा महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाली हेल्पलाइन 181 और 1098 को अब डायल 112 से जोड़ दिया गया है। राज्य का कोई भी व्यक्ति अब 112 पर डायल कर उक्त सभी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है।

एडीजीपी चावला ने बताया कि हरियाणा पुलिस दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर से ‘सुरक्षित महिला यात्रा’ को राज्यभर में पायलट प्रौजेक्ट के तौर पर शुरू कर रही है। इसकी सफलता के पश्चात इसे एक दिसम्बर से नियमित तौर पर प्रदेशभर में आरम्भ कर दिया जाएगा। इसके तहत यदि कोई भी महिला दिन या रात्रि में अपनी यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा चाहती है तो उन्हें 112 पर स्वयं को पंजीकृत करवाकर औपचारिकता पूरी करनी होगी। इसके पश्चात पुलिस उसके गन्तव्य पर पहुंचने तक प्रत्येक 15 मिनट से 30 मिनट की अवधि में लडक़ी की कुश्लता का पता लगाएगी। अभी यह सुविधा हरियाणा, दिल्ली तथा चंडीगढ के लिए आरम्भ की जाएगी।

स्थानीय स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने दो व्हाट्सऐप नम्बर जारी किए हैं। यदि महिला को किसी मार्किट, बस अडडा, भीड वाले क्षेत्रों, चौराहों, स्कूल, कॉलेजों सहित किसी भी स्थान पर चलते हुए असुरक्षित समझती तो वह उस स्थान की फोटो और वीडियो बनाकर 7988901091 तथा 8264591192 पर लोड कर सकती है। इससे पुलिस नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो जाएगा और बदमाशों की लोकेशन पर निगरानी आरम्भ कर देगी। इन नम्बरों पर महिला अपना कोई मैसेज भी भेजकर स्थिति से अवगत करवा सकेगी।

दीपावली पर तैनात होंगी 200 फायर ब्रिगेड गाडिय़ां

फायर की सुविधा के लिए 333 गाड़ियों तथा एम्बुलैंस की 139 गाड़ियों को जोड़ा गया है। इन गाड़िय़ों को सड़कों पर चलने वालों की सहायता के लिए खड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही दिवाली के त्योहार की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में संदिग्ध स्थानों पर 200 फायर गाड़ियों को लगाया जाएगा ताकि किसी स्थिति में आग पर तुरन्त काबू पाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील