चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में हुए कांग्रेस नेशनल टैलेंट हंट के अंतिम साक्षात्कार आयोजित

 


चंडीगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में युवाओं के अंतिम साक्षात्कार आयोजित किए गए। अंतिम साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए हरियाणा के प्रभारी बीके हरिप्रसाद चंडीगढ़ मुख्यालय पहुंचे। देशभर से चयन की विभिन्न प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पार करने के बाद चयनित उम्मीदवार अंतिम चरण के लिए चंडीगढ़ पहुंचे।

इस अवसर पर चयन समिति ने उम्मीदवारों की योग्यता, क्षमता, वैचारिक समझ और संगठनात्मक दृष्टिकोण का गहन एवं निष्पक्ष मूल्यांकन किया। चयनित युवा कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप पार्टी के लिए मीडिया पैनलिस्ट, प्रवक्ता, रिसर्च कोऑर्डिनेटर एवं प्रचार कोऑर्डिनेटर जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाएंगे।

हरियाणा के प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान कहा कि चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह युवा शक्ति कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हरिप्रसाद ने स्पष्ट किया कि यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और मेरिट आधारित रही है, जिसमें किसी भी प्रकार की सिफारिश को स्थान नहीं दिया गया। उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी प्रतिभा, गुणों और कार्यक्षमता के आधार पर किया गया है।

नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देशभर से ऐसे युवाओं को संगठन से जोड़ रही है, जो पार्टी की विचारधारा के साथ प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ कार्य करने का जज़्बा रखते हैं। यह पहल कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस चयन साक्षात्कार प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता नेशनल टैलेंट हंट चयनिका उनियाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे,संचार विभाग वाइस चेयरमैन परवेज आलम मीडिया एनालिस्ट अशोक कुमार पांडे ,राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अर्चित, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर रेशमा आलम, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज, नेशनल टैलेंट हंट कोऑर्डिनेटर चांदवीर हुड्डा, सोशल मीडिया इंचार्ज मोनिका डुमरा, प्रतिनिधि सर्व मित्र कंबोज, संयोजक केवल ढींगरा, संयोजक राय सिंह गुर्जर, प्रतिनिधि सुरेश मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा