कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू की

 


स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन ने ली बैठक

चंडीगढ़, 17 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के विपक्षी दल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भगत चरण दास की अध्यक्षता में प्रदेश इलेक्शन कमेटी और लोकसभा कॉर्डिनेटर (समन्वय) की बैठक हुई।

प्रदेश में लोकसभा की सभी दस सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के पैनल बनाने का काम शुरू हो चुका है। चरण दास ने लोकसभा कॉर्डिनेटर के साथ वन-टू-वन मीटिंग में आवेदन करने वाले नेताओं के अलावा संभावित चेहरों को लेकर चर्चा की। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर किसी लोकसभा क्षेत्र में एक ही मजबूत उम्मीदवार है, तो वहां के लिए पैनल नहीं बनेगा। जहां अधिक उम्मीदवार हैं, वहां के लिए तीन से चार नेताओं के नाम के पैनल तैयार किए जाएंगे। ये पैनल पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजे जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। स्क्रीनिंग को लेकर हुई बैठक में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान मौजूद रहे।

नई दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में हुई बैठक में हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी सहित एसआरके ग्रुप के कई नेता नहीं पहुंचे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी बैठक में शामिल नहीं हुए। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पहले ही दोनों कमेटियों से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में नाराजगी स्वरूप वे बैठक में शामिल नहीं हुए।

पार्टी हाईकमान ने लोकसभा की सभी दस सीटों के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त किए हुए हैं। ये सभी नेता इस बैठक में मौजूद रहे। पार्टी के पास दस सीटों के लिए कुल 320 नेताओं ने आवेदन करके टिकट की मांग की है। इन सभी की छंटनी की जा रही है। लोकसभा कॉर्डिनेटर से आवेदन करने वाले नेताओं के बारे में फीडबैक लिया गया। इसी आधार पर छंटनी करके तीन से चार नेताओं को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और उनके नाम के पैनल बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र