कुमारी सैलजा हरियाणा में निकालेंगी कांग्रेस संदेश यात्रा

 


- 27 जुलाई काे अंबाला से शुरू हाेगी यात्रा

- यात्रा के पाेस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभारी व हुड्डा की फाेटाे नहीं

- रणदीप सुरजेवाला व चाैधरी बीरेंद्र सिंह काे रखा साथ

चंडीगढ़, 25 जुलाई (हि.स.)। सिरसा की सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा 27 जुलाई से हरियाणा में कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू करने जा रही हैं। यात्रा की शुरुआत अंबाला से होगी। यात्रा से पहले गुरुवार को जारी हुए पोस्टर ने पार्टी की गुटबाजी को उजागर कर दिया है।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के एक गुट द्वारा हिसाब मांगो कार्यक्रमों का आयोजन करके सरकार को घेरा जा रहा है। इसी बीच अब कुमारी सैलजा भी शनिवार से फील्ड में उतर रही हैं। सैलजा ने लोकसभा चुनाव से पहले भी हरियाणा के कुछ हिस्सों में यात्रा निकाली थी। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पहले सैलजा की यात्रा को उनकी निजी यात्रा करार दिया था लेकिन बाद में पत्र जारी करके उसे कांग्रेस का कार्यक्रम करार दिया था।

इस बार यात्रा के माध्यम से सैलजा का पूरा फोकस शहरी मतदाताओं पर रहेगा, क्योंकि यह यात्रा हरियाणा के शहरी इलाकों से होकर गुजरेगी। कुमारी सैलजा द्वारा गुरुवार को जारी किए पोस्टर का स्वरूप बदल गया है। इस पोस्टर में कुमारी सैलजा ने अपने ईर्द-गिर्द रणदीप सुरजेवाला तथा चौधरी बीरेंद्र सिंह की फोटो लगाई है। इसके अलावा पोस्टर में राहुल गांधी तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रमुख स्थान दिया गया है। पोस्टर पर महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर के अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी व केसी वेणुगोपाल का फोटो लगाया गया है।

इस पोस्टर से कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान तथा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फोटो गायब है। यह पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया तथा हुड्डा कैंप में भी सैलजा की यात्रा तथा इस पर हुड्डा गुट की तरफ से होने वाले पलटवार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब देखना यह है कि क्या कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के कार्यक्रमों को कांग्रेस का अधिकारिक कार्यक्रम बताते हैं या फिर वह इन कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव