मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार के नौ साल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

 


चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को कहा कि हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, फिर भी मुख्य तौर पर बात की जाए तो 9 सालों में 9 बड़े काम हमने किए हैं। परिवार पहचान पत्र बनाकर प्रभावी तरीके से घर बैठे 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। आज अन्य राज्य हमारी परिवार पहचान पत्र योजना का अनुसरण कर रहे हैं। हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,750 रुपये मासिक देश में सर्वाधिक मिल रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान सफलतापूर्वक लागू होने से जन्म के समय लिंगानुपात सुधरकर सितंबर 2023 में 932 तक पहुंचा है।

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से 54 विभागों की 675 योजनाएं और सेवाओं को ऑनलाइन किया है। सी.एम. विंडो के माध्यम से 11 लाख शिकायतों का समाधान किया गया। डी.बी.टी. का उपयोग कर 141 योजनाओं के 36.75 लाख नकली अथवा दोहरे लाभार्थियों को हटाया गया, जिससे 1182.23 करोड़ रुपये की बचत हुई है। सरकार ने डी.बी.टी. के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 85 हजार करोड़ रुपये डाले हैं। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लाल डोरा के भीतर 25 लाख से अधिक परिवारों को मालिकाना हक देने का काम किया है। इतना ही नहीं, हर ग्रामीण घर (31.41 लाख) में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है और 5791 (86 प्रतिशत) गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5.50 लाख टेबलेट्स नि:शुल्क वितरित किए गए। विकास की दृष्टि से आज हरियाणा का हर जिला नेशनल हाइवे से जुड़ा है और हिसार व अंबाला में दो नये नागरिक हवाई अड्डे बन रहे हैं। ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के माध्यम से 36 विभागों की 404 सेवाएं ऑनलाइन कीं और 8,93,086 शिकायतों का निपटान किया गया। मनोहर लाल ने कहा अक्टूबर 2014 तक प्रदेश में 874 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित की गई थीं। जबकि वर्तमान सरकार में 2547 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित करने की प्रक्रिया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/पवन