सीएम आवास योजना में 11 शहरों के प्लाट आवंटन आवेदन को एक फरवरी से खुलेगा पोर्टल
-मुख्यमंत्री ने करनाल में गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
-करनाल में डॉ. मंगलसेन व कल्पना चावला की प्रतिमा होगी स्थापित
-15 और मंडियों में खुलेंगी अटल कैंटीन
-प्रदेश में अब हर माह आएगा बिजली का बिल
चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल में 75वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1 फरवरी से 11 शहरों में प्लॉट के आवंटन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें 30 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा। आवेदनकर्ता मामूली राशि जमा करवाकर इसमें भागीदारी कर सकेंगे। ऐसे लोगों को बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से भी सहयोग किया जाएगा, ताकि वे लोग अपना मकान बना सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई थी और सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से प्लॉट या फ्लैट के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस योजना के तहत अभी तक एक लाख लोगों ने आवेदन किया है। उन्होंने घोषणा की कि करनाल में स्थित डॉ मंगलसेन ऑडिटोरियम में डॉ मंगलसेन की मूर्ति तथा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कल्पना चावला की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
ध्वजारोहण से पहले मुख्यमंत्री ने वीर शहीदी स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस टुकड़ी, होमगार्ड तथा स्काउट्स इत्यादि की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों, किसानों को सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की 25 मंडियों में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जो 5 महीने के लिए संचालित की जाती हैं। अब एक फरवरी से 15 और मंडियों में अटल कैंटीन खोली जाएंगी और सभी 40 मंडियों में यह कैंटीन अब 5 माह की बजाय सालभर चला करेंगी।
मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि लोगों की मांग आ रही थी कि बिजली के बिल दो महीने की बजाय हर माह आने चाहिए। इसके लिए अब पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक फरवरी से चार जिलों नामतः हिसार, महेंद्रगढ़, करनाल और पंचकूला में मासिक बिल आयेंगे। शुरुआत में मीटर रीडिंग लेने के लिए निगम की ओर से कर्मी जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ता स्वयं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मीटर की रीडिंग भेजा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1950 में संविधान लागू तो हुआ लेकिन वर्षों तक इस गणतंत्र का आभास जनता को हो नहीं पाया। यह जनता का शासन है, जनता के द्वारा है और जनता के लिए है, ये सब बातें सिर्फ कही गईं लेकिन देश की आजादी के बाद लगभग 60 साल तक भी लोगों को गणतंत्र का लाभ नहीं हुआ। मनोहर लाल ने कहा कि देश लगातार प्रगति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा की झांकी का चयन हो रहा है, जो हमारे लिए खुशी की बात है। वर्ष 2022 में हमने खिलाड़ियों व खेलों में हरियाणा की पहचान वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की झांकी कर्तव्य पथ पर दिखाई गई। इस बार भी आज परिवार पहचान पत्र पर आधारित झांकी को देश व दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र प्रकाश