हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से
- मंत्रिमंडल की बैठक में तय हुआ कार्यक्रम, तीन दिन चलेगी कार्यवाही
चंडीगढ़, 27 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा। सत्र की कार्यवाही तीन दिन तक चलेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सत्र की अवधि को लेकर अंतिम निर्णय बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक में होगा। ऐसे में यह भी तय हो गया है कि शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन हंगामेदार रहेगा।
पिछले साल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चला था। इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर (शुक्रवार) से आरंभ होने के बाद शनिवार और रविवार को दो दिन अवकाश रहेगा। फिर सोमवार और मंगलवार को सदन की कार्यवाही चलेगी। सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान विधायकों से विधानसभा सत्र में लगाने के लिए स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता ने सवाल मांगे हैं। सभी विधायकों के सवाल आने के बाद उनका डा निकाला जाएगा। सत्र सुबह 11 बजे से आरंभ होकर शाम छह बजे तक चलता है, जिसमें हर रोज दो सीटिंग की कार्यवाही होती है।
विधानसभा सत्र में इस बार हुक्का बारों पर शिकंजा कसने के लिए विधेयक लाया जा सकता है। विधेयक में गैर जमानती धारा के साथ लाखों रुपये के जुर्माने का प्रविधान किए जाने की संभावना है। इस विधेयक का नाम कोटपा (सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडेक्ट्स) विधेयक होगा। सत्र में इसी बार हरियाणा मृत शरीर के सम्मान विधेयक के भी पेश होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत