हरियाणा में फिर से इतिहास दोहराएगी भाजपा: नायब सैनी
चंडीगढ़, 27 मई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि भाजपा प्रदेश में फिर से इतिहास दोहराने के लिए तैयार है। भाजपा सभी दस लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद भाजपा ने सोमवार को पंचकूला स्थित मुख्यालय में बैठक बुलाई। इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार अभियान तथा मतदान को लेकर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपी। बैठक में चार जून को आने वाले परिणाम को लेकर भी तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला, फरीदाबाद उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर, सिरसा से उम्मीदवार अशोक तंवर, सोनीपत से उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली के अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, राज्य मंत्री महीपाल ढांडा व राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी बैठक में मौजूद रहे।
कई घंटे तक चली बैठक में सभी नेताओं ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों का फीडबैक सीएम को दिया।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भाजपा ने जहां यह चुनाव पूरी एकजुटता के साथ लड़ा है वहीं कांग्रेस की गुटबाजी लगातार देखने को मिली। कांग्रेस के अपने नेताओं की मौजूदगी में भी लड़ाई के वीडियो देखे गए हैं।
नायब सैनी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने खुद 58 तथा पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 44 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। प्रदेश भर में कुल 134 छोटे-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि लगभग सभी लोकसभा हलकों से मतदान के बाद का फीडबैक आ चुका है। आज कुछ उम्मीदवारों से बात भी की गई है। करनाल विधानसभा के अलावा प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी एकतरफा चुनाव जीतने जा रही है। प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने चुनाव के दिन माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया लेकिन प्रदेश की जनता ने उनके इस प्रयास को विफल बना दिया। हरियाणा वासियों ने शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनावों की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस में संगठन की कमी और गुटबाजी सार्वजनिक रूप से सामने आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र