झज्जर: युवा पीढ़ी का भविष्य मोदी-मनोहर के हाथों में सुरक्षित: बिप्लब कुमार देब

 


-विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सुना प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन

झज्जर, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा भाजपा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा राज्य सरकार जनता के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई हैं, जिसके माध्यम से प्रत्येक गांव के हरेक व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचे। वे शनिवार को झज्जर जिला के गांव खेड़ी खुमार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डाॅ. अरविंद शर्मा ने की।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के अंतर्गत हरियाणा में 754 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और दो लाख 86 हजार यात्रा में भाग ले चुके हैं। आज युवा पीढ़ी का भविष्य मोदी और मनोहर के हाथों में सुरक्षित है। हरियाणा प्रदेश में बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। मुख्य अतिथि ने स्टालों का अवलोकन करते हुए आमजन से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने मुख्य मेहमानों का स्वागत किया। बिप्लब कुमार देब ने प्रधानमंत्री की मन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि पंद्रह वर्ष पूर्व पहले किसी ने गांवों में पीएम का संबोधन होते हुए देखा था,मोदी जी पहले ऐसे पीएम हैं, जो समय समय पर जनता से मन की बात करते हैं,आज मोदी जी की योजनाएं व कार्य अंतिम छोर तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थी संगीता व रेनू को रसोई गैस के कनेक्शन सौंपे और विभिन्न लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मुख्य मेहमानों को ड्रोन का परीक्षण किया गया। राव तुलाराम की जयंती पर नमन करते हुए उन्होंने कहा कि राव तुलाराम जैसे महान देशभक्तों के बलिदान की वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एडीसी सलोनी शर्मा भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव