हरियाणा के सभी जिलों में शुरू होंगे ऑनलाइन चालान

 


अंबाला-दिल्ली पर लगे सीसीटीवी, करनाल में बनेगा सेंट्रल कंट्रोल रूम

सडक़ों पर चिन्हित होंगे ब्लैक स्पॉट

चंडीगढ़, 22 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा में ओवरस्पीड के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के पालना को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस अंबाला-दिल्ली मुख्य मार्ग पर चलने वाले वाहनों की निगरानी के लिए करनाल में एक सौ सीसीटीवी कैमरों को आपरेट करने के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया जा चुका है।

उक्त जानकारी हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने गृहमंत्री अनिल विज को एक बैठक में दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों में सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कर ऑनलाइन चालान जारी करने का काम शुरू हो चुका है तथा शेष जिलों में ऑनलाइन चालान जारी करने के लिए निर्देश दिए गए है।

गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में लेन ड्राइविंग के नियमों को पूर्णत: लागू करवाएं और लेन तोड़ने वाले चालकों के चालान किए जाए। गृह मंत्री ने कहा कि रोड सेफटी के मदेनजर ब्लैक स्पाट चिन्हित किए जाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।

विज ने साइबर पुलिस थानों में कार्यरत कर्मियों में आईटी से संबंधित दक्षता लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि साइबर पुलिस थानों में कार्यरत कर्मियों को आईटी से संबंधित बेहतर प्रशिक्षण दिलाया जाए ताकि ये कर्मी अपराधियों से भी एक कदम आगे रह सकें। उन्होंने ऐसे कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए ट्रेनिंग माडयूल इत्यादि पर काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील