हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को दिया समर्थन

 


अमित शाह की मौजूदगी में राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने बुधवार को औपचारिक रूप से भाजपा को समर्थन दे दिया। निर्दलीय विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा विधायक दल के नेता नायब सैनी की मौजूदगी में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को समर्थन पत्र सौंपा। तीनों विधायक भाजपा को समर्थन देने का पहले ही ऐलान कर चुके हैं। अब आधिकारिक रूप से विधानसभा में भाजपा समर्थित विधायकों की संख्या 51 हो गई है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से सावित्री जिंदल, बहादुरगढ़ से राजेश जून और गन्नौर से देवेंद्र कादियान निर्दलीय चुनाव जीते हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद तीनों विधायकों ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा को सर्मथन देने का ऐलान किया था। अब बुधवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को समर्थन पत्र सौंप दिया है। इस माैके पर विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने हिसार के विकास के लिए भाजपा को समर्थन दिया है। सावित्री जिंदल ने कहा कि मैं हिसार से निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनी गई हूं और मैं हरियाणा सरकार का समर्थन कर रही हूं, क्योंकि मैं हरियाणा और हिसार का विकास चाहती हूं। नायब सैनी को बधाई देती हूं। मुझे पता है कि नायब सैनी हरियाणा का विकास करेंगे।

निर्दलीय विधायक राजेश जून ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्हें समर्थन दिया है। जून ने कहा कि भाजपा की नीतियां आम जनमानस तक पहुंचती हैं, इससे प्रभावित होते हुए और अपने विकास के लिए मैं अपना समर्थन भाजपा सरकार को देता हूं। एक अन्य निर्दलीय देवेंद्र कादियान ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से भाजपा में हूं। टिकट कटने से पहले भी मैं भाजपा में ही था। हमेशा से ही मेरी विचारधारा पार्टी के साथ ही रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा