सोनीपत: ग्रामीणों के सहयोग से 60 लाख रुपए से हरिदास मंदिर का किया जीर्णोद्धार

 


सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के गांव रिढाऊ में बाबा हरिदास मंदिर में छठ व मंदिर जीणोद्धार पर हवन यज्ञ व भंडारे का रविवार को आयोजन किया गया। सेंकड़ाें वर्षों से बाबा हरिदास की मान्यता है। श्रद्धालुओं ने माथा टेका, बाबा हरिदास का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर कमेटी प्रधान ब्रह्मानंद ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 60 लाख रुपए से मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर के द्वार का निर्माण ऑल इंडिया गहलोत का प्रधान एवं समाजसेवी दयानंद गहलावत द्वारा करवाया गया है। मंदिर के जीर्णोधार के लिए रिढाऊ के श्रद्धालुओं ने राशि एकत्रित की और काम को पूरा करवाया है। रविवार सुबह मंदिर में हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे हुआ है। अजय, इशू, इंदर सिंह, पूर्व सरपंच राजेश, जगजीत, तकदीर, टेकराम, जिले सिंह ,जसवंत ठेकेदार आदि सेवा में समर्पित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव