हिसार: गेट में अच्छी रैंक पाने के लिए कड़ी मेहनत व समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण: डॉ. सुनील कुमार
‘क्रैक द गेट 2024 : ए रोडमैप टू सक्सेस’ विषय पर वेबिनार का आयोजन
हिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कंपीटिटिव एग्जाम्स क्लब की ओर से गेट-2024 परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ‘क्रैक द गेट 2024 : ए रोडमैप टू सक्सेस’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गेट-2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने और मार्गदर्शन करने के लिए इस वेबिनार के आयोजन के लिए कंपीटिटिव एग्जाम्स क्लब को बधाई दी, जो विद्यार्थियों के कैरियर की अनेक संभावनाएं प्रदान करता है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने सभी विद्यार्थियों से अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसे सभी कार्यक्रमों का भरपूर उपयोग करने की अपील की। वेबिनार की अध्यक्षता प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने की जबकि सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया। अच्छी रैंक के साथ गेट और यूजीसी-नेट उत्तीर्ण तथा गेट व अन्य परीक्षाओं के लिए कई विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर चुके गुजविप्रौवि के डेटा साइंस विभाग के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे।
डॉ. सुनील कुमार ने गेट-2024 परीक्षा को क्रैक करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि गेट परीक्षा में अच्छी रैंक पाने के लिए कड़ी मेहनत और समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने गेट परीक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे सीएस/आईटी के सिलेबस, सीएस/ईसी/ईई के परीक्षा शैड्यूल, परीक्षा पेपर पैटर्न तथा अंक बढ़ाने के लिए परीक्षा के दिन की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने पहले जनरल एप्टीट्यूड के प्रश्नों को हल करने और परीक्षा हॉल में सहज रहने का सुझाव दिया। उन्होंने परीक्षा के दौरान प्रश्न हल करने की स्पीड व सटीकता के बीच संतुलन बनाए रखने की भी सलाह दी। डॉ. सुनील कुमार ने गेट परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि गेट परीक्षा गेट परीक्षा के स्कोर को कई सावर्जनिक उपक्रम नौकरियों के लिए मान्यता देते हैं तथा लगभग सभी प्रतिष्ठित संस्थान इसे एमटेक व ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्यता देते हैं। वेबिनार में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपीटिटिव एग्जाम्स क्लब की समन्वयक दीपांशी ने क्लब और इसकी गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव