हिसार : 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के लिए हरियाणा की टीम राजस्थान रवाना

 


हिसार, 02 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 5 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 (लड़के–लड़कियां) हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम का प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता के लिए जिले से कुल 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें से 6 खिलाड़ी लाडवा खेल नर्सरी से हैं। इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर शिक्षा विभाग हरियाणा निदेशालय द्वारा डिवाइन लाइट स्कूल लाडवा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में आयोजित किया गया।इस उपलब्धि पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में डीईईओ रामरतन सिंह, एईओ कुलदीप मलिक, एईईओ सुशील कुमार, सरपंच लाडवा रामफल पूनिया, प्रिंसिपल फूलवती लांबा, लाडवा गौशाला प्रधान आनंद राज, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता परमेंद्र मलिक, डीपीई शक्तिवेश आर्य सहित डीपीई, पीटीआई एवं कोचों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। डीईईओ रामरतन सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का भ्रमण कर खिलाड़ियों से परिचय किया तथा हरियाणा टीम को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।टीम चीफ डिविजन डीपीई कुलदीप नैन ने बताया कि हरियाणा अंडर-14 टीम ने पिछले वर्ष भी पदक प्राप्त किए थे और इस बार भी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अंडर-14 हरियाणा टीम का 35 सदस्यीय दल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुआ। लड़कियों की टीम की कप्तान वंशिका (हिसार) तथा लड़कों की टीम के कप्तान दीपक (हिसार) बनाए गए हैं।हरियाणा अंडर-14 बालिका टीम के चयनित खिलाड़ीऋतिका (कैथल), मुस्कान (कैथल), मीनाक्षी (कैथल), दिखना (कैथल), रचना (जींद), अंशु (जींद), दीपांशु (जींद), आक्शी (जींद), अंशु (जींद) वंशिका (हिसार लाडवा), खुशी (हिसार लाडवा), , अंशु (लाडवा हिसार), पूजा (भिवानी), आरजू (कुरुक्षेत्र), हिमानी (रेवाड़ी), मोहिनी (रोहतक), कनिष्का (करनाल)।हरियाणा अंडर-14 बालक टीम के चयनित खिलाड़ीदीपक (लाडवा–हिसार), शिवम (हिसार), योगेश (हिसार), शगुन (धांसू–हिसार), कार्तिक (जींद), रुभम (जींद), हरदीप कुमार (जींद), अरमान (कैथल), तनिष (कैथल), शिवचरण (कैथल), आयुष (रोहतक), तनीस (रेवाड़ी), यश (पानीपत), समीर (पानीपत) हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर