सोनीपत: हाॅफ मैराथन नशामुक्ति नई सुबह की ओर एक कदम

 




-अब तक 40,000 से अधिक लोग पंजीकरण

सोनीपत, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा

सरकार द्वारा नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए 30 मार्च को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में सोनीपत हाफ मैराथन का आयोजन

किया जाएगा। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अब तक 40,000 से अधिक लोग पंजीकरण

करवा चुके हैं। यह नशामुक्ति नई सुबह की ओर एक कदम है।

मुख्यमंत्री

नायब सैनी इस मैराथन का शुभारंभ करेंगे। जिला प्रशासन ने प्रतिभागियों के लिए जलपान,

सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की है। इसमें सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान,

सामाजिक व धार्मिक संगठन, पंचायतें और औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। मुरथल

विश्वविद्यालय के खेल मैदान में प्रतिभागियों के लिए तीन स्टेज स्थापित किए गए हैं,

जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी एक मंच होगा। मैराथन रूट पर कई स्थानों पर

भी सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

एसोसिएशन

ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित इस रेस में 21 किमी

और 10 किमी की श्रेणियों में धावकों को रनिंग किट दी जाएगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप

युक्त बीब होगा, जिससे धावक अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे और आयोजन के

उपरांत अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे। डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय में विशेष काउंटर

बनाए गए हैं, जहां प्रतिभागी अपनी रनिंग किट प्राप्त कर सकते हैं।

मैराथन

मुरथल विश्वविद्यालय से शुरू होकर मुरथल रोड, अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक, बहालगढ़

रोड होते हुए वर्धमान गार्डेनिया रेजिडेंशियल सोसाइटी से वापसी मुरथल विश्वविद्यालय

पर समाप्त होगी। 30 मार्च को सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक मैराथन मार्ग पर वाहनों

की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। प्रतिभागियों

और वीआईपी अधिकारियों के लिए विशेष पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। सामान्य प्रतिभागी

निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में अपने वाहन खड़े कर आयोजन स्थल तक पहुंच सकते हैं।

नागरिक www.sonipathalfmarathon.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। मोबाइल नंबर और ईमेल

आईडी के माध्यम से पंजीकरण के बाद ईमेल पर पुष्टि संदेश प्राप्त होगा। यह मैराथन समाज

में नशामुक्ति का संदेश देने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण

कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना