जींद: गहने व नकदी लेकर महिला घर से हुई फरार

 


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। उचाना खंड के गांव घोघडिय़ां में दवाई लेने की बात कह कर घर से निकली एक महिला फरार हो गई। जाते समय महिला घर में रखी 10 हजार रुपये की नगदी, सोने का मंगलसूत्र, कानों की बालियां, पाजेब भी ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गांव घोघडिय़ां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 24 वर्षीय पत्नी गुरुवार को सुबह नौ बजे घर से दवा लेने के लिए गई थी। दोपहर को उसकी पत्नी से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह वाहन के इंतजार में बड़ौदा बस अड्डे पर खड़ी है और जल्द ही घर आ जाएगी। दोपहर दो बजे के बाद भी जब वह नहीं लौटी, तो उसने दोबारा से फोन किया।

उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद उसने अपने कमरे में सामान देखा तो घर से 10 हजार रुपये कैश, सोने का मंगलसूत्र, कानों की दो बालियां, चांदी की पाजेब, उंगलियों की चुटकी भी गायब मिला। इसके बाद अपने स्तर पर उसका पता लगाने की कोशिश की लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। आखिरकार पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। उचाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा