स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही हरियाणा पुलिस
-प्रदेश भर में 27 अक्टूबर को होगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश के सरकारी तथा निजी विद्यालयों में पुलिस पाठशाला लगाई जा रही है। इस पाठशाला में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग स्कूलों में जाते हुए विद्यार्थियों को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विद्यार्थी भी इस पाठशाला में पूरी रुचि लेते हुए यातायात नियमों के बारे में अपने संशयों को दूर कर रहे हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश भर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विस्तृत कार्य योजना के तहत काम किया जा रहा है ताकि लोग हरियाणा पुलिस की इस पहल से बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी अधिक से अधिक संख्या में जुड़े। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ऐसे प्रश्न पूछे जाते है ताकि विद्यार्थी सड़क सुरक्षा का महत्व समझे और समय आने पर अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए निर्णय ले। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के लिए किताबें उपलब्ध करवाई गई हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 27 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तर पर प्रतिभागिता की जाएगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि वे न केवल खुद यातायात नियमों के प्रति सचेत हो बल्कि अपने घरों में भी अभिभावकों को इसके बारे में जागरूक करें।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र