सोनीपत: झगड़े की रंजिश में जिम संचालक पर चलाई गोली, गंभीर रूप से घायल
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कुंडली स्थित पेपर मिल के पास एक जिम संचालक के साथ दो दिन पहले
हुए झगड़े की रंजिश में गोली मार दी गई। जिम संचालक नवीन को उनके पेट और पैर में गोली
लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र
अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में सोमवार को एक नामजद और 7-8 अन्य लोगों
के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुंडली गांव के निवासी जिम संचालक नवीन रविवार देर शाम
अपने दोस्त अर्पित के कार्यालय में बैठे थे। उसी दौरान अमन नामक युवक अपने साथियों
के साथ वहां आया। दो दिन पहले नवीन और अमन के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था। अमन
ने कार्यालय के बाहर नवीन को आवाज दी और धमकी देते हुए उन पर फायरिंग कर दी। कुल पांच
गोलियां चलाई गईं, जिनमें से दो नवीन को लगीं। घटना के बाद अमन और उसके साथी हथियार लहराते हुए मौके से फरार
हो गए। आसपास के लोगों ने नवीन को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें
लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस ने नवीन के बयान के आधार पर
अमन और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना