हिसार : कांग्रेस के बरवाला प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

 




पार्टी संगठन व विस्तार पर किया मंथन

हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। एआईसीसी की ओर से नियुक्त किए गए बरवाला हलका प्रभारी गुरुकीमत सिद्धू ने शुक्रवार को बरवाला हलके के ढाणी खान बहादुर में पूर्व सरपंच एवं पूर्व ब्लॉक प्रधान प्रताप सिंह के आवास पर बरवाला हलके के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता एआईसीसी मैंबर राजेश संदलाना की। बैठक में बरवाला प्रभारी गुरुकीमत सिद्धू ने पार्टी संगठन व विस्तार पर सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

इस बैठक में बरवाला हलके के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित एससी व बीसी सैल के पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में भागीदारी दी। राजेश संदलाना ने बरवाला हलके के कार्यकर्ताओं की ओर से बरवाला हलका प्रभारी का बैठक में पहुंचने पर स्वागत किया। गुरुकीमत सिद्धू ने राजेश संदलाना, प्रताप सिंह, महेन्द्र नारंग, रामेहर पंघाल, सुभाष नागर, सुरेश पंघाल, मास्टर मोमन, सरपंच विजय, सरपंच बारुराम, डॉ. रिछपाल, सरपंच फतेह सिंह व अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से हलके में पार्टी संगठन बारे विचार-विमर्श किया।

सिद्धू ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचाने में जुट जाएं। देश-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में लोगों का जबरदस्त रुझान हो चुका है। जनविरोधी भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए लोग केवल चुनावों का इंतजार कर रहे हैं।

राजेश संदलाना ने गुरुकीमत को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बरवाला में कांग्रेस को और अधिक मजबूती देने के लिए प्रयास बढ़ाएंगे और बरवाला सीट को कांग्रेस पार्टी की झोली में डालने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज प्रदेश में सबसे ऊपर है और आने वाले चुनावों में भी वह सबसे ऊपर ही होगी।

इस अवसर पर दीपक तंवर, गोलू बूरा, राजेश वर्मा, राममेहर, राजवीर वर्मा, नरेंद्र, जयपाल, सत्यवान, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू सोखल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर