गुरुग्राम: जहरीले सांपों का जहर इस्तेमाल केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की सुनवाई टली
-यू-ट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें
गुरुग्राम, 5 मार्च (हि.स.)। जहरीले सांपों के इस्तेमाल से जुड़े मामले में यू-ट्यूबर एल्विश यादव की मंगलवार को गुरुग्राम की अदालत में पेशी हुई। अदालत में मामले से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट जमा होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब अदालत ने अगली पेश 28 मार्च निर्धारित की है। अदालत में एल्विश की तरफ से उनके वकील पेश हुए।
गाने में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने पर एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर मंगलवार को गुरुग्राम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जमा होनी थी, लेकिन, सुनवाई टल गई है। अब आगामी 28 मार्च को सुनवाई होगी। बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का एक गाना 2023 में लांच हुआ था। इस गाने में एल्विश ने 20 सांपों का इस्तेमाल किया था जिनमें 6 सांप दुर्लभ प्रजाति के थे जिनके इस्तेमाल पर रोक है। गानों में सांपों के प्रयोग करने पर पीएफए ने आपत्ति जताई थी और एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी। गुरुग्राम के फाजिलपुर-झाड़सा के रहने वाले राहुल फाजिलपुरिया मशहूर सिंगर है। राहुल फाजिलपुरिया का-लडक़ी ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल गाना काफी मशहूर हुआ था। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म कपूर एंड संस में इस गाने को इस्तेमाल किया गया था।
शिकायतकर्ता ने बताया जान को खतरा
एल्विश यादव केस में शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की तरफ से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है, जिसमें सौरभ गुप्ता ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई है। पत्र में सौरभ ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्र में कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने अदालत में गुहार लगाई कि उन्हें लंबी तारीख दी जाए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव