गुरुग्राम: दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे युवक को क्लब के बाहर मारी गोली
-युवकों से विवाद में हुआ यह जानलेवा हमला
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। यहां एमजी रोड पर एक क्लब के बाहर कुछ युवकों ने एक युवक को आपसी विवाद में गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल की कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रविवार को एमजी रोड पुलिस चौकी प्रभारी सुरजीत ने बताया कि धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम मोहित (26) अपने दोस्तों के साथ डीटी सिटी सेंटर मॉल के क्लब में पार्टी करने आया था। इस दौरान वहां पर उसका कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया। झगड़ा शांत तो हो गया था, लेकिन दूसरे युवक उसका मॉल के बाहर इंतजार करने लगे। जैसे ही वह बाहर आया तो उन्होंने उसे गोली मार दी। गोली लगने के कारण राजस्थान निवासी मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। मॉल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। घायल मोहित को दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। गोली मोहित की जांघ के आर-पार हो गई। एमजी रोड पुलिस चौकी प्रभारी सुरजीत के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव