गुरुग्राम: युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर युवक से लाखाें की ठगी

 


-पीडि़त को कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली अपराध शाखा का एसीपी बताया

गुरुग्राम, 26 दिसंबर (हि.स.)। अपराध शाखा मानेसर क्षेत्र में जालसाजों द्वारा एक युवक व युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर युवक से एक लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि युवती की श्किायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस को दी शिकायत में झज्जर निवासी मनबीर ने बताया कि वह जिला के गांव नानूकलां में किराए पर रहता है। बीती नौ दिसंबर को उसके व्हॉट्सअप पर एक वीडियो कॉल आई। मनबीर ने कॉल रिसीव की तो उसमें एक युवती थी। कुछ देर बाद कॉल कट गई। इसके बाद उसी नंबर से व्हॉट्सअप कॉल आई, जिसमें मनबीर से कहा गया कि उसकी न्यूड युवती के साथ वीडियो बनाई गई है। मनबीर को इसकी फोटो भी भेजी गई, जिसे कुछ देर में ही डिलीट कर दिया गया। मनबीर को यूटयूब पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इसके बाद मनबीर के पास एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को दिल्ली अपराध शाखा का एसीपी दिनेश कुमार बताया। कॉलर ने मनबीर से कहा कि उन्हें ईमेल के जरिए उसकी अश्लील वीडियो मिली है। गिरफ्तारी से बचने के लिए मनबीर को वीडियो डिलीट करवाने के लिए यूटयूब मैनेजर पंकज कुमार का नंबर दिया गया। मनबीर ने उस नंबर पर बात की तो उसने वीडियो डिलीट करने के लिए 51,500 रुपए मांगे। मनबीर ने पेमेंट कर दी। इसके बाद 91 हजार 500 रुपए और मांगे गए। मनबीर ने दो बार में यह भुगतान भी कर दिया। इसके बाद भी जब उससे एक लाख 21 हजार रुपए और मांगे गए तो मनबीर के समझ आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर