गुरुग्राम: युवती से प्रेम-प्रसंग में दोस्तों ने ही युवक की चाकुओं से की हत्या
-घायलावस्था में चिल्लाता रहा भाई मुझे बचा लो...
-युवक को घर से बुलाकर ले गए थे हत्यारोपी
गुरुग्राम, 29 जनवरी (हि.स.)। पे्रम-प्रसंग के चलते यहां दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे के अंडरपास में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपने भाई का नाम लेकर बचाने के लिए चिल्लाता रहा। घायलावस्था में युवक काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन भीड़ उसकी वीडियो बनाती रही। तड़पते हुए घायल युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक और हत्यारोपी युवक का किसी युवती को लेकर विवाद था।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात को दिल्ली-जयपुर एक्सपे्रस-वे पर हरिनगर सब-वे के सामने करीब आधा दर्जन युवक आए और 21 वर्षीय आकाश नाम के युवक को पकडक़र मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने आकाश पर चाकूओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल करने के बाद वे आकाश को तड़पता छोडक़र फरार हो गए। इसके बाद वहां पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। किसी ने भी आकाश को उठाकर अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। तमाशबीन बनकर लोग उसकी वीडियो जरूर बनाते रहे। आकाश घायलावस्था में अपने भाई का नाम लेकर बचाने की गुहार लगाता रहा। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। मृतक आकाश मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था। पिछले 10-12 सालों से वह गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव में रह रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद आकाश के शव को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। उसके परिजनों को सूचना दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी युवती से प्रेम-प्रसंग के विवाद के चलते आकाश की हत्या की गई है।
आकाश के भाई सूरज का कहना है कि आकाश के दोस्त गौरव और प्रथम की कृष्णा नाम के युवक से लड़ाई थी। सूरज, आकाश, गौरव, प्रथम व कृष्णा एक साथ मैरी गोल्ड स्कूल नाहरपुर गांव में पढ़ते थे। कृणा ने आठवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था। रविवार शाम कृष्णा ने प्रथम को फोन किया। फिर प्रथम ने आकाश को फोन कर घर से बुलाया। ये सभी एकत्रित होकर बात करते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरी नगर के सामने बने सब-वे के पास जा पहुंचे। सूरज को पहले से ही पता था कि कुछ गड़बड़ है। वह पांच मिनट बाद ही आकाश को देखने निकल गया। सूरज जब सब-वे के सामने पहुंचा तो आकाश लहूलुहान हुआ पड़ा था और मदद की गुहार लगा रहा था। किसी ने आकाश की मदद नहीं की। सूरज जब आकाश के पास पहुंचा तो उसने कहा भाई बचा लो। मैं अब नहीं बचूंगा। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। आकाश को पुष्पांजलि अस्पताल में ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव