गुरुग्राम: ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर आमजन भी रख सकते हैं नजर 

 

-गुरुग्राम यातायात पुलिस ने जारी किया यातायात प्रहरी नंबर-9999981800

-कोई भी व्यक्ति यातायात नियम तोडऩे वालों के फोटो, वीडियो इस नंबर पर भेज सकता है

गुरुग्राम, 29 नवंबर (हि.स.)। अगर कोई यातायात के नियम तोड़ता है तो उस पर गुरुग्राम में हर व्यक्ति नजर रख सकता है। उसकी शिकायत यातायात पुलिस को कर सकता है। इसके लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम ने यातायात प्रहरी नाम से मोबाइल नंबर-9999981800 जारी किया है।

यातायात नियमों की उल्लंघना को लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस आम जनता की मदद लेगी। आम जनता सोशल मिडिया के साथ-साथ यातायात प्रहरी नम्बर-9999981800 पर यातायात नियमों का उल्लंघना करने वालों की विडियो, फोटो शेयर कर सकती है। उस शिकायत पर यातायात पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा दिए गए वाट्सएप नम्बर-9999981800 या सोशल मिडिया के माध्यम से कोई भी नागरिक यातायात नियमों को तोडऩे वालों की विडियो व फोटो दे सकता है।

यातायात पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम विरेन्द्र विज के मुताबिक लोग अपने मोबाईल में यातायात प्रहरी नाम से नंबर-9999981800 सेव कर सकते है। इसके बाद वाट्सएप में इस नम्बर पर वह यातायात नियमों की उल्लघना की फोटों व विडियो प्रशासन के साथ सांझा कर सकते है। इसमें यह ध्यान देने वाली बात है कि कार्रवाई के लिए जो फोटो व विडियो क्लिक करें, उसमें समय व लोकेशन होना जरूरी है। ऐसे में इसके लिए प्ले स्टोर पर जी.पी.एस. मैप कैमरा या टाइम स्टैंपिंग कैमरा नाम से ऐपलिकेशन इंस्टाल कर सकते है। यातायात प्रहरी के द्वारा मौजूदा समय में रेड लाईट जम्प, बिना हेलमेट, ट्रिपल राईडिंग, वाहन का विजीबल प्रदूषण, गलत साईड ड्राईविंग, राजकीय व राष्ट्रीय राजमार्गो पर गलत पार्किंग आदि को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। विरेंद्र विज ने आम जनता से अपील की है कि इस सुविधा का प्रयोग करते समय आम जनता द्वारा अपने मोबाईल का प्रयोग यातायात नियमों को ध्यान में रखकर ही किया जाए। कोई भी चालक स्वयं चलती गाड़ी में फोटो या विडियो बनाने का प्रयास न करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा